शुक्रवार, 3 अप्रैल 2009

शरीर मे खुन की कमी

jiva ayurveda , a Clinic for chronic diseases
we treat infertility, heart diseases
arthritis, chronic cold( rhinitis)
Renal stones
and other chronic disoders such as pimples,headache etc

मेरी उम्र ३८ साल है , पुरे शरीर मे हलका हल्का सा दर्द बना रहता है , दिल की धड्कन तेज बनी रहती है , भुख बिल्कुल भी नही लगती है, थोडा सा काम कर लेने पर साँस फ़ुलने लगती है । सारा दिन थकावट सी बनी रहती है और नींद भी ज्यादा आती है , डा. कहते है कि यह खुन की कमी है । कृपया मार्गदर्शन करें। नेहा



उपरोक्त लक्षणॊ से यह लगता है कि आप कफ़ज उदर रोग से पिडित है ।

कुमार्यासव २५ मि. लि. तथा बासी पानी २५ मि. लि. , नवायास लौह ५०० मि. ग्रा. , योगराज गुगुलु= २५० मि. ग्रा. इन सभी को खाना खाने के बाद सुबह शाम ले.

पथ्य; साठी चावल, मुंग, हल्का एवं सुपाच्य खाना, हरी सब्जियाँ,
अपथ्य: गरिष्ठ भोजन, बार बार खाना, अत्यधिक पानी पीना, चाय, दिन मे सोना आदि.।